लोहची बाजार मे असामाजिक तत्वों ने घर में लगाई आग. हवेली खड़गपुर। शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के लोहची बजार स्थित स्व. सहदेव यादव के पुत्र छबिला यादव के घर असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगाए जाने से डीजल पम्पसेट, 3 साईकिल, 4 कुर्सी, तिरपाल, एवं लकड़ी का गोल एवं 23 मन मवेशी के खाने के लिए रखा भूसा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित छबीला यादव ने बताया कि मेरे घर में एक साजिश के तहत आग लगाया गया है। जिसकी सूचना पर मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति घटना स्थल पर पहुंचे थे और इन्हें मामले की जानकारी दी गई।

रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए तारापुर के किसान केसरी को मानव कल्याण मोकामा द्वारा मानव रक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया अभी तक इन्होंने 13 बार रक्तदान कर चुके हैं

महायज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन व् निकाली गई विशाल ध्वजा यात्रा

पंजाब नेशनल बैंक में समारोह पूर्वक मनाया गया 129 वां स्थापना दिवस

बरियारपुर-खडगपुर मुख्यमार्ग पर NH333 पर बहादुरपुर गांव मे ईट भरी ट्रक ने मारी पलटी कोई हताहत नहीं ग्रामीणों ने बताया मध्य रात्रि मे बरियारपुर से खड़गपुर जाने के क्रम मे यह घटना घटित हुई हैं कोई हताहत नही मकान मे मार ठोकर मकान क्षतिग्रस्त कर दिया है

हवेली खड़गपुर प्रखंड के शाम पूर थाना अंतर्गत कई घरों में महुआ शराब बनाया जा रहा है और होम डिलीवरी किया जा रहा है सुबह 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक फिर शाम 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे रात तक सप्लाई किया जा रहा है पता तो यह भी चला है कि बाईपास के द्वारा लोकल ट्रेन से बिहार के कई जिलों में महुआ शराब सप्लाई किया जा रहा है इस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है लोगों का कहना है कि प्रशासन भी मिलीभगत है जिसके कारण से शराब माफिया बेहिचक शराब का धंधा कर रहे

विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में शामिल हुए स्थानीय विधायक

मोबाइल वाणी संवाददाता दीपक कुमार से बातचीत में भदौरा निवासी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से ग्रामीण चार लाख तक का मुफ्त चिकित्सा सुविधा ले पा रहे हैं यह काफी लाभदायक है

अखंड रामधुन यज्ञ को लेकर निकाला गया कलश शोभायात्रा किया गांव का भ्रमण

भूमि विवाद के निपटारे को लेकर थाना परिसर में लगाया गया जनता दरबार #जनतादरबार