हरिणमार पंचायत के अग्नि पीड़ितों के बीच अंचलाधिकारी के द्वारा अंचल नाजीर संजय कुमार ने पौलिथिन सीट समेत एग्यारह हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया

25लीटर महुआ शराब के साथ दो धंन्देवाज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया गंगा दर्शन पथ से दो तस्कर कल्याणटोला जाने के क्रम मे ब्रह्मस्थान गांव के समीप बरियारपुर पुलिस जा धमकी जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

Transcript Unavailable.

पंचायत उपचुनाव के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या11व करहरिया पुर्वी पचायत के वार्ड संख्या 2 के लिये तीन प्रत्याशी को प्रतिक चिन्ह बितरण कर दिया गया है प्रखंड क्षेत्र के9मतदान केंद्रो पर 25मई को मतदान होगा तथा27मई को मतगणना होगी इस आशय की जानकारी प्रखंड कार्यालय सहायक आशुतोष कुमार ने कहा

Transcript Unavailable.

नगर परिषद चुनाव हेतु युवाओं से ली गई राय

नगर परिषद के मुख्य पार्षद कैसा हो इस पर युवाओं की राय ली गई

महादलित टोला में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर दी गई दवाई

बरियारपुर/हरिणमार थाना प्रागण मे जनता दरवार का आयोजन किया गया अध्यक्षता अंचलाधिकारी रविना गुप्ता ने किया जहॉ दोनों थाना अध्यक्ष सहयोगी के रुप मे उपस्थित रहे पुर्व से चली आ रही 5 मामले मे एक मामला निश्पादन कर लिया गया है वही नये दो बिवाद आया जिसे अगली तिथि निर्धारित किया गया

भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज