बरियारपुर मतस्य जिवि सहयोग समिति लिमिटेड शाखा बरियारपुर के शान्यपुर्ण ढंग से संम्पन्न हो चुकी हैं।जहाँ मंत्री पद के लिए छःदावेदार कौषाध्यक्ष पद के लिए चार तथा सदस्य पद के लिए पेतालिस प्रत्याशियों ने अपना नामदर्ज के पर्चा दाखिल किया।जिनमे तीन तरह के मतपत्र बनाये गया था मंत्री पद मे एक मतदान कौषाध्यक्ष पद के मतपत्र पर एक वही सदस्य पद के लिए तैरह मतदान करने की प्रक्रिया को पुर्ण करने की परंम्पा अपनाउ गयी थी। हस प्रक्रिया मे बिलंब होना सुनिश्चित समझी जाय क्योंकि सभी मतदाताओं पूर्णरुपेण साक्षर नही होने से मतदान प्रक्रिया मे बिलंब होना तय समझी जाय