गांधी मैदान मे चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मे मंगलवार का मैच सराधी बनाम कोड़ासी करेली के बीच खेला गया । दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसके कारण मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ । खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि कार्यक्रम पदाधिकारी सुदीप कुमार ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व एवं मध्यांतर के बाद भी दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं किया गया । इस तरह सराधी बनाम कोड़ासी करेली के बीच का मुकाबला बराबरी पर रहा । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक अनिल कुमार सिंह सहायक निर्णायक में सोनू कुमार , विजय कुमार एवं प्रमोद यादव थे। मौके पर अनिल सिंह, पूर्वेन्दू नारायण सिंह, उमेश यादव , विवेकानंद सिंह, अनिल यादव सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजक ने बताया कि कल का मुकाबला बिलोखर बनाम मनकोठिया के बीच खेला जाएगा ।