जनता दरबार में एक मामले का निष्पादन प्रत्येक शनिवार की तरह आज शनिवार को मुंगेर जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में भूमि विवाद सम्बन्धी बैठकों का आयोजन किया गया एवं परिवादियों की भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतें सुनकर भूमि विवाद निष्पादन करने को लेकर शनिवार को मुंगेर सदर नया रामनगर खड़कपुर असरगंज संग्रामपुर टेटिया बंपर थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया दरबार की अध्यक्षता अंचल अधिकारी स्मृति कुमारी थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने की जिसमें सुनीता देवी ने बरसंडा गांव के सुनीता देवी ने अपनी पुत्री सुमित्रा देवी पर जमीन का हिस्सा नहीं देने का आरोप लगा लगाया है वही तिलकारी गांव के महेंद्र बिंद ने छेदी बिंद पर जमीन बँटवारा नहीं कर मकान बना लेने का आवेदन दिया है तिलकारी गांव के कैलाश कुमार दिनकर ने ओमप्रकाश मंडल गौरवडीह के जसवंत सिंह ने रविंद्र सिंह के खिलाफ आपस में बटवारा नहीं करने का आवेदन दिया है।छोटकी खरुई गाँव के कार्तिक यादव ने सकल देव यादव आवेदन देकर कहा कि बटवारा किया पूर्व में मकान बना लिया है इधर अंचल अधिकारी स्मृति कुमारी ने कहा कि सभी पक्षकारों को नोटिस भेज कर अपना-अपना दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर कर्मचारी गोपाल मंडल थाना अध्यक्ष रविकांत प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे