धरहरा प्रखंड के सामुदायिक भवन सुंदरडीह के प्रांगण में अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष रवि बिंद की अध्यक्षता में जदयू की एक विशेष बैठक आयोजित किया गया । मौके पर मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल, प्रदेश सचिव सौरभ निधि , महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष पूनम देवी तथा विशिष्ट अतिथि धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह , जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सिंह , किसान प्रकोष्ठ के सुजित मंडल, मिथिलेश मंडल , आशीष तोमर , चंदन कुमार , गोरेलाल बिंद , संजय सिंह , राहुल मंडल बालकिशन कुशवाहा , टुन्ना मांझी अजय कुमार ,आंनदी बिंद , दीनबंधु सिंह सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।बैठक में मुख्य रूप से 24 जनवरी को पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में जाने को लेकर विशेष रूप से रूपरेखा तैयार किया गया । प्रखंड अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के हाथों को मजबूत करने के लिए जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल की अगुवाई में धरहरा प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को पटना पहुंचना है। वहीं जिलाअध्यक्ष ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों और सिद्धांतों को अपनाकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धरातल पर कई महत्वपूर्ण कार्यों को कर रहे हैं तथा कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं । इसलिए हमसबो कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में जनसैलाब के रूप में पहुंचकर सरकार के हाथों को मजबूत करना है ।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।