श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन गुरुवार को आचार्य शिवानंद झा ने श्री कृष्ण द्वारा रचित लीलाओं का वर्णन किया । श्री कृष्णा की रासलीला का आनंद उठाने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए । शिवानंद झा ने श्रद्धालुओं को बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है । इसलिए सभी श्रद्धालुगण एकाग्रचित होकर मन को शांत कर श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लेते हुए हरि का भजन करें ।
