प्रतिनिधि टेटिया बंपर मां काली मंदिर में पूजा कर श्रद्धालुओं ने मांगा आशीष मंदिर का पट खुलते ही पूजा के लिए आधी रात से ही उमड़ने लगी थी श्रद्धालुओं की भीड़ टेटिया बंपर प्रखंड के राजा रानी तालाब स्थित मां काली मंदिर वहीं दूसरी और टेटिया प्रखंड के टेटिया मां काली मंदिर में देर रात स्थान में पूजा के बाद मंदिर में स्थापित प्रतिमा का पुर्ण विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा किया गया, जिसके बाद मंदिर का पट भक्तों के लिए खोल दिया गया। मंदिर का पट खुलते ही वहां आधी रात से ही पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी। जबकि अहले सुबह मन्नत पूरा होने पर कई भक्त दंड देते हुए मंदिर पहंुच पूजा अर्चना की। जबकि सोमवार को दिनभर मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का आना- जाना लगा रहा। बताते चलें कि मां काली मंदिर की अलग मान्यता है। ऐसी मान्यता है कि मां अपने भक्तों की मुराद अवश्य पूरी करती है। इस कारण दूर- दूर से लोग यहां अपनी अपनी मन्नतें मांगने पहुंचते हैं। हालांकि इस दफा प्रखंड के टेटिया एवं राजा रानी तालाब पर दोनों जगह कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया है। मंदिर में पूजा अर्चना के मौके पर पूजा समिति के सदस्य मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह उप प्रमुख शशि भूषण कुमार सहित कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।