governanceगंगटा पंचायत में सोमवार को जन कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मुखिया निर्मला देवी की अध्यक्षता तथा मुखिया प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे। विभिन्न उपयोगी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी अकाल मृत्यु में प्राथमिक दर्ज करने के साथ ही पोस्टमार्टम करना जरूरी है ।तभी पीड़ित को सरकार द्वारा निर्धारित राशि की सहायता राशि मिल सकती है ।बिना प्रमाण के राशि मिलना मुश्किल है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने गरीबी दूर करने तथा सामाजिक विकास के लिए कई योजनाएं चला रखी है। जिसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है । अगर हर नागरिक सजग होगा तो निश्चित तौर पर समाज के साथ ही हर नागरिक का भी चौमुखी विकास होगा। इस अवसर पर अंचलाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। सभी ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं से संबंधित जानकारी आम नागरिकों को दी । मुखिया पति ने जन संवाद के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अधिकारियों से कहा कि निश्चित तौर पर एक जागरूक इंसान ही समाज का भला करने के साथ अपना भी भला कर सकता है ।जिसके लिए जागरूक बनाकर योजनाओं का लाभ लेना जरूरी है।