मुंगेर में 5 सितंबर की देर शाम गंगटा जंगल में लूट हुई थी। मामले का खुलास पुलिस ने कर लिया। मास्टरमाइंड सहित एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी पीसी के माध्यम से हवेली खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार ने दी। गिरफ्तार अपराधियों में गंगटा थाना क्षेत्र के घुघलाडीह निवासी स्व. झुरो मंडल के पुत्र विपिन मंडल और इसके सहयोगी गंगटा थाना क्षेत्र के खोटा टिकुल गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू शामिल है। विपिन की गिरफ्तारी गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग के कुनौली जाने वाले मार्ग से हुई। संजीव कुमार सिंह उर्फ छोटू को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नगद दो हजार रुपए, दो मोबाइल, पीड़ित चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड बरामद किया गया है। खड़गपुर से लक्ष्मीपुर की ओर जा रहा था ट्रक मुंगेर जिला अंतर्गत गंगटा जंगल मे मंगलवार की देर शाम जब तारापुर थाना क्षेत्र के अफजल नगर खुदिया निवासी मुकेश कुमार खाली ट्रक को लेकर खड़गपुर से लक्ष्मीपुर की ओर गंगटा जंगल होते हुए जा रहे थे। तभी गंगटा थाना क्षेत्र में गंगटा जंगल स्थित सीआरपीएफ कैंप से थोड़ी दूर पर 6 अज्ञात अपराधियों ने ट्रक चालक से मारपीट कर लूटपाट की और गोली मारकर जख्मी कर दिया था। घटना को लेकर ट्रक चालक मुकेश कुमार के बयान पर गंगटा थाना में 6 सितंबर को कांड दर्ज कर SIT का गठन एसडीपीओ खड़गपुर के नेतृत्व में किया गया। 6 में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक विपिन मंडल का पूर्व में कई अपराधिक इतिहास हवेली खड़गपुर और गंगटा ओपी में है।