धरहरा धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव में बीती रात्रि दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है जिसमें एक पक्ष से दो तथा दूसरे पक्ष के तीन लोग जख्मी हुए । ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत किया गया , जिसके बाद एक पक्ष के परिजनों ने पवन यादव एवं कलावती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने कलावती देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया । वहीं दूसरे पक्ष की सहला देवी एवं उसकी पतोहू गुंजन कुमारी को उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया । बताया जाता है कि बीती रात्रि करीब ग्यारह बजे शराब के नशे में भूत होकर पवन यादव एवं उनके परिवार के अन्य तीन - चार सदस्य टुनटुन यादव के घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मारपीट में एक पक्ष के पवन यादव एवं उसकी पत्नी कलावती देवी का सिर फट जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गई तथा दूसरे पक्ष की सहला देवी एवं गुंजन कुमारी एवं चंदन कुमार को भी चोटे गई है । धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि देर रात भलार गांव में मारपीट की घटना हुई है जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।