टेटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित डांगरा गांव के समीप उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जंगली और आदिवासी इलाके में छापेमारी कर दो शराबी को गाड़ी में बिठा लिए जाने की सूचना क्षेत्र में फैलते ही डांगरा गांव सड़क से निकलते उत्पाद विभाग की दोनों वाहनों को पतघाघर चौक पर स्थानीय लोगों ने रोककर उक्त युवक को छोड़ने की गुजारिश की। स्थानीय लोगों ने पकड़े युवक के जांच करने को पदाधिकारी को कहा लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ग्रामीणों की एक ना सुनने को तैयार थी इस पर ग्रामीणों का गुस्सा भड़का और लोगों ने बाय जबरन वाहनों को रोक पकड़े गए दोनों युवकों शराबी को उतारा। साथ ही उतारने के क्रम में उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट भी की। ग्रामीणों की माने तो उत्पाद विभाग की टीम लगभग हर एक दिन बाद एक दिन इस क्षेत्र में प्रवेश करते हुए क्षेत्र के धंधे वालों से मोटे रकम की उगाही करती है साथ ही छोटे गरीब एवं निरीह तवकों को वाहनों पर बिठाकर परेशान करती है मंगलवार को भी डांगरा स्थित खेल के मैदान पर खेल देख रहे दो युवकों को बुलाकर जबरन गाड़ी पर बिठा लिया गया जब इसकी सूचना के लोगों को मिली तो लोगों ने वाहन को रोक कर विभाग के पदाधिकारी से जांच कर पुष्टि करने को कहा लेकिन दो वाहनों में रहे पुलिस टीम स्थानीय लोगों पर धोंस जताते हुए हटाने की प्रयास कर रही थी जिसके बाद भीड़ उग्र हो गए और दोनों लोगों को वाहनों से जबरन उतार लिया , इस क्रम में स्थानीय लोगों ने उत्पाद टीम के साथ मारपीट की। इस मामले में जब प्रतिक्रिया ली गई तो मुंगेर जिला उत्पाद सुपरिटेंडेंट विपिन कुमार से बात की तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह की घटना की सूचना मिली है टेटिया थाना में मामले को लेकर सनहा दर्ज करने के लिए भेजा गया है।