मुंगेर जिला के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर मुख्य मार्ग पतघाघर ठाड़ा नाड़ा पुल के समीप खनन विभाग के गाड़ी ओवरलोड लगे ट्रैक्टर बालू गाड़ी को ओवरटेकिंग के दौरान माइनिंग की बोलोरो नदी में पलट गई.वही 8 फीट नीचे पुल के नीचे बोलेरो पलट गई. जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़कपुर लाया गया. जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क से होकर दर्जनों ओवरलोड बालू लदा ट्रक चलता है सूचना मिलते ही अधिकारी छापेमारी के लिए आए थे. लेकिन बालू माफिया के गाड़ी के टक्कर के बाद बालु माफिया गाड़ी लेकर फरार हो गए. आपको बता दे वही बगल से बहने वाली महाने नदी में भी अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है जख्मी पुलिसकर्मी ने बताया कि साइकिल चालक बच्चों को बचाने के क्रम में इस तरह का घटना घटा है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू ट्रैक को ओवरटेकिंग करने के दौरान घटना घटी है इधर इस मामले में अधिकारी अपने बयान से बचते हुए नजर आ रहे हैं