प्रखंड टेटिया बम्बर थाना क्षेत्र अंतर्गत बंबरगो में बिजली चोरी करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि बम्बर गाँव के राम कृष्ण केसरी के ऊपर 70,674 रुपए का जुरमाना किया गया वहीँ संजय सिंह पर कुल 43,190 रूपए का जुरमाना किया गया।