हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के रघुनाथपुर भदौरा जोड़ने वाली मुख्य सड़क पिछले कई घंटों से है। बिजली विभाग का खंभा एवं तार मुख्य सड़क पर गिर जाने के कारण सड़क बंद है। बालू लदे हाईवा के ठोकर से बिजली का खंभा मुख्य सड़क पर ही गिर गया, बिजली विभाग को हाईवा के मालिक ने सभी खर्च का भुगतान कर दिया है। फिर भी बिजली विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं जा रहा है, बिजली भी कई घंटों से बाधित है