हवेली खरगपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी गांव में कई बैंकों का छोटे-छोटे शाखा काम कर रहे हैं उनका बैंक मैनेजर विधवा दिव्यांग एवं मजदूर जिनको की बैंक के बारे में कम जानकारी है उनके बैंक खाते के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं निकासी के लिए दो हजार जाता है तो निकासी 4000 हो जाता है कई लोगों के साथ ऐसा घटना हो चुका है जब इसका छानबीन किया गया तो पता चला कि कई पेंशन धारी का पैसा निकासी हो चुका है लेकिन उनको पता ही नहीं है और उनको कहा जाता है कि पैसा आया ही नहीं है कई महीनों से इस तरह से लोगों को बुड़बक बनाया जा रहा है और बैंक मैनेजर मलाई मार रहा है ग्रामीणों में देखा जा रहा है आक्रोश