हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के आठ नंबर वार्ड के आशा देवी के साथ दबंगों मैं पिछले कई महीनों से परेशान कर रहा है आशा देवी ने बताया कि उनका पति कई वर्ष पहले डेट कर चुके हैं उन्हें पुत्र भी नहीं है दो पुत्री है उनका शादी हो चुकी है दबंग चाहता है कि उनका सभी संपत्ति को हड़प ले आशा देवी को प्रधानमंत्री आवास भी मिला है लेकिन दबंग बनाने नहीं दे रहे हैं आज सुबह उनके गाय के नाद मैं जहर दे दिया गया था जब वह गाय को खाना देने गई तो जहर का गंदा या उसके बाद वह शाम पुर थाना को सूचना दिया थाना के स्टाफ जांच भी किया और सैंपल भी ले गया लेकिन करवाई नहीं हो रहा है आशा देवी का कहना है कि अगर इसी तरह से मेरे साथ दुर्व्यवहार होता रहा तो मैं जहर खा कर मर जाऊंगी क्योंकि मुझे न्याय नहीं मिल रहा है जबकि दो बार उच्च पदाधिकारी निचले पदाधिकारी को इस विषय को समझाने के लिए ऑर्डर भी दे दिया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है