हवेली खरगूपुर के बहिरा पंचायत के भदौरा निवासी अरुण कुमार सिंह गुड़गांव हरियाणा में गाड़ी चलाते थे 20 दिन पहले हुआ बिहार से हरियाणा गए थे अरुण कुमार का फोन आया रात 7:00 बजे की सब कुछ ठीक-ठाक है घरवाला बोला ठीक है बोला ठीक है तो रूम जाकर बात करते हैं फोन कट हो गया 20 मिनट इंतजार करने के बाद घर वाले लोग फोन किया तो फोन स्विच ऑफ आ रहा था फिर कुछ देर के बाद कॉल किया फिर भी स्विच ऑफ था आसपास के लोगों से पता किया तो बताया कि वह रूम ही नहीं पहुंचा फिर दूसरे दिन सुबह में खोजना लोगों से शुरू कर दिया नहीं मिला सोशल मीडिया पर उनका भाई फोटो के साथ गुमशुदा के बारे में जानकारी दिया फिर भी 2 दिन तक नहीं मिला तो बिहार से अरुण कुमार का पत्नी भाई बेटा सभी हरियाणा गया 29 सेक्टर थाने से उन्हें कॉल आया कि आप जल्द से जल्द थाना पहुंचे जब थाना पूछा तो कागज पर घर के सभी लोगों से थाना प्रभारी कागज पर लिखा ना और पूछताछ करना शुरू कर दिया बाद में बताया कि उनका मर्डर हो चुका है घरवाले का रो रो कर बुरा हाल