हवेली खरगपुर क्षेत्र के सिंगार धनराज धनिया ने बताया कि उनके क्षेत्र में पानी का बहुत किल्लत है अभी भी पीने वाले पानी लाने के लिए बहुत दूर तक सफर करना पड़ता है अगर वह घर में नहीं रहते हैं तो महिलाओं को जाना पड़ता है कुछ तो लज्जा पर लगता है कि क्या लोग बोलेंगे लेकिन मजबूरी के कारण पानी लाने के लिए दूर तक जाना पड़ता है उन्होंने कहा कि सरकार का योजना नल जल योजना वह सफल हो चुका है कुछ घरों में पानी जाता है कुछ घरों में नहीं जाता है उन्होंने यह भी कहा कि इनके आसपास में कम से कम 20 घर है लेकिन किसी भी घर में पानी नहीं मिलता है