हवेली खरगपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग बनारसी बासा के निकट सवारी गाड़ी टाटा बरियारपुर की ओर जा रहे थे मुसहरी के निकट सवारी उतर रहा था उतने में ही पीछे से ट्रक ने धक्का मारा टाटा पलट गया जिसमें सुखदेव टू डू जो जमालपुर वर्कशॉप में कार्यरत हैं उनका मौके पर मौत हो गया ड्राइवर का स्थिति नाजुक है कई लोगों को गंभीर रूप से छोटे आए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा प्राइवेट क्लीनिक एवं सरकारी हॉस्पिटल भेजा गया ग्रामीणों ने बरियारपुर खरगपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया सुखदेव टू डू के घरवाले के रो रो कर बुरा हाल है