बता दें कि सोमवार को देर शाम शिव शक्ति सेवादल बरियारपुर शाखा नौवागढ़ी द्वारा सावन से पहले नौवागढ़ी इलाके में प्रचार प्रसार हेतु शोभायात्रा निकाला गया शोभायात्रा में शिवभक्त उमड़ पड़े वही शोभायात्रा के संचालक अरुण शर्मा द्वारा बताया गया कि शिव शक्ति सेवा दल हर वर्ष सावन के महीने में बांका जिला अंतर्गत देवघर जा रहे शिव भक्तों का मुफ्त सेवा करते हैं। मैं अपने नौवागढ़ी इलाके के भक्तजनों से यह अनुरोध करना चाहता हूं कि सेवादल में यथाशीघ्र सहयोग दान करें ताकि सेवादल मुफ्त सेवा शिविर में देवघर जा रहे बम का सेवा कर सके यह मेरा क्षेत्रवासियों के लिए संदेश है।