हवेली खरगपुर क्षेत्र में पहले आंधी तूफान उसके बाद बिजली की गड़गड़ाहट के साथ साथ मूसलाधार बरसता पानी ने गरीबों का अल्बेस्टर द्वारा बनाया गया घर एवं मिट्टी का घर को काफी हानि पहुंचाया बहुत घर में पानी जम चुका है बहुत लोगों का अल्बेस्टर उड़ चुका है जिसके कारण से मुसीबत बढ़ चुका है सरकारी स्कूल में लिया शरण आंधी तूफान ने पेड़ पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाया बिजली का भी तार गिर चुका है जिसके कारण से बिजली भी बाधित हो गया कई घंटों से बिजली गायब हो चुका है मैं मुंगेर की आवाज से लक्ष्मण कुमार सिंह