धरहरा(संवाददाता):- नौकरशाह की उदासीनता के कारण धरहरा प्रखंड मे आधार कार्ड बनना कई माह से बंद है। प्रखंड मुख्यालय धरहरा मे आर डी डी पटना के निर्देश पर आधार कार्ड बन रहा था लेकिन आरडीडी पटना के पदाधिकारीयो की उदासीनता के कारण आधार कार्ड बनना कई माह से धरहरा प्रखंड मुख्यालय मे बंद पड़ा है जिससे प्रत्येक दिन सैकड़ों लोग आधार कार्ड बनाने के लिए प्रखंड मुख्यालय का चक्कर काट रहे है।आधार कार्ड बनाने प्रखंड मुख्यालय पहुँचे मंजु देवी,राहुल कुमार,जयप्रकाश महाराज,राजेश कुमार, विपिन यादव सहित अन्य लोगो ने बताया कि बैंक पासबुक खोलाने,राशन कार्ड ,ई-श्रमिक कार्ड बनाने सहित अन्य जरूरी कार्यो मे आधार कार्ड माँगा जाता है लेकिन आरडीडी पटना के नौकरशाह की उदासीनता के कारण आधार कार्ड बनना प्रखंड मुख्यालय मे कई माह से बंद है। विदित हो कि धरहरा प्रखंड मे तेरह पंचायत है जिसकी आबादी दो लाख के लगभग है। जिसमे नक्सल प्रभावित पाँच पंचायत है। जहाँ से लोग प्रखंड मुख्यालय धरहरा पहुँचते है परंतु लगभग दो लाख की आबादी बाले क्षेत्र मे आधार कार्ड का नहीं बनना नौकरशाह की उदासीनता को दर्शाता है। मुँगेर के तेजतर्रार जिलाधिकारी नवीन कुमार जब धरहरा प्रखंड मुख्यालय पहुँचे तो प्रखंड मुख्यालय मे मौजूद ग्रामीणो की समस्या को देखते हुए आधार कार्ड प्रखंड मुख्यालय मे नही बनने पर संबंधित लोगों को फटकार भी लगाई थी। डीएम के फटकार के बाद कुछ दिन के बाद आधार कार्ड संबंधित एजेंसी ने बनाया,लेकिन फिर आधार कार्ड बनाने बाले नौकरशाह ने आधार कार्ड बनाना कई माह से बंद कर दिया है। पूर्व प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र पासवान,धरहरा महरना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य आशीष कश्यप ने जिलाधिकारी नवीन कुमार से जनहित की समस्या को देखते हुए धरहरा प्रखंड मुख्यालय मे आधार कार्ड बनाने हेतु एजेंसी बहाल करने की माँग की है।