हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के समाजसेवी अनूप लाल सिंह का निधन वह 70 वर्ष के थे बहरा पंचायत के आसपास के सभी गांव में उनका नाम चलता था और उन्होंने अपने जीवन काल में ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिससे कि लोगों को लाभ हो अचानक उसका पैर और हाथ काम नहीं करने लगा नजदीकी चिकित्सक से उन्हें दिखाया गया डॉक्टर ने उनको जवाब दे दिया कुछ समय के अंदर ही उनका मृत्यु हो गया आस-पास के गांव में सूचना मिलते ही देखने के लिए उमड़ा भीड़ आज से बाजे के साथ सुल्तानगंज ले जाया गया जलाने के लिए