हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के भदौरा ग्राम मैं पिछले कई वर्षों से जिओ का टावर लगा हुआ है आंधी और तूफान के साथ-साथ बिजली की चमक बहुत तेज थी jio टावर पर गिरने के बाद कई टावर का पार्ट्स खराब हो चुका है विभाग के कई कर्मचारी बीते रात्रि से ही टावर में काम कर रहे हैं उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द जिओ टावर का नेटवर्क सेवा शुरू कर दिया जाएगा