हवेली खरगपुर के कई इलाकों में दबंग व्यक्ति जिन्होंने सरकारी भूमि सरकारी आवास को बरसों से अपने कब्जे में कर के रखा है उन पर कार्रवाई शुरू हो चुका है खाली करने के लिए कई नोटिस भेज दिया गया है अंतिम तिथि 21/5 2022 को दिया गया है अगर अंतिम समय से पहले खाली नहीं करते हैं तो सरकार कानून करवाई करेंगे उसमें जो भी खर्च लगेगा वह भी वसूला जाएगा