धरहरा प्रखंड के औरा बगीचा पंचायत में आज औचक निरीक्षण किया जा रहा है खुशबू गुप्ता के द्वारा प्रधानमंत्री आवास सहायक की धुलाई जमकर किया गया हेल्थ विभाग काफी जांच पड़ताल किया गया जल नल योजना पर भी गहन जांच चल रहा है विशेषकर महादलित परिवार से पूछताछ की जा रही है ओरा बगीचा पंचायत के मोहनपुर महादलित परिवार से ज्यादा पूछताछ किया गया मौके पर पदाधिकारियों से निदान करने को कहा कई ने शिकायत किया मेरे पास राशन कार्ड नहीं है किसी ने आवाज को लेकर शिकायत किया सभी दिखाएं पदाधिकारियों को सुनाया जाए एवं आदेश Di जल्द से जल्द सभी को निष्पादित करने का आदेश दिया