हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के भदौरा ग्राम मैं सत्संग के 49 वां अधिवेशन 30 तारीख से शुरू है इसका तैयारी पिछले कई दिनों से चल रहा था कई एकड़ में पंडाल लगाए गए थे लेकिन बीते मध्यरात्रि आंधी तूफान और बारिश ने बाधा डाला पंडाल को उड़ा ले गए सत्संग के प्रमुख बाबा चतुर आनंद सुबह और शाम अपना प्रवचन दे रहे हैं 2 दिन तक देंगे मुंगेर जिला एवं आसपास जिला के कई सत्संग प्रेमी हजारों की तादाद में आए हुए हैं और प्रवचन का लाभ उठा रहे हैं सभी सत्संग प्रेमियों के लिए रहने एवं खाने का प्रबंध किया गया है