बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खरगपुर से राकेश कुमार ने बताया कि उनका आठ नंबर वार्ड में कई महीनों से पानी का कठिनाई चल रहा है नल जल योजना ठप है किस कारण से ठप है उनको पता नहीं है उन्होंने कहा कि हम लोग मजदूर वर्ग में आते हैं सुबह-शाम पानी का बोतल खरीद कर पीना पड़ता है खेती भी नहीं कर पाते हैं क्योंकि अभी के समय में तालाब पोखर नलकूप सब सूख चुका है सरकार कोई सुविधा करें तो हम लोग का किसी तरह से रोजी रोजगार चलेगा शराब के बारे में उन्होंने बताया कि पहले का अपेक्षा बहुत सुधार है लेकिन अभी भी शराब मिल ही रहा है