बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खड़कपुर के बहिरा पंचायत के कई वार्डों में पिछले कई दिनों से नल जल योजना के तहत सुबह-शाम पानी मिल रहा था। लेकिन जैसे ही जल स्तर नीचे गया लोगों को पानी मिलना बहुत ही कम हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पानी जब शुरू करता है तो कुछ घरों में पहुंचता है कुछ घरों में नहीं पहुंचता है, जब नल जल योजना के कर्मचारी को कहा जाता है कि पानी नहीं मिल रहा है तो उनका जवाब आता है की टंकी में पानी ही नहीं है तो पानी जाएगा कहां से