हवेली खड़गपुर के ना कि निवासी विशाल कुमार जो CRPF के जवान थे श्रीनगर के लाल चौक पर आतंकी से लोहा लेते हुए शहीद हो गया जब उनका पार्थिक शरीर गांव लाया गया तो देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में कैंडल लेकर आसपास के गांव के महिला एवं पुरुष शहीद विशाल अमर रहे का नारा लगाते हुए भाव पूर्वक श्रद्धांजलि दी तारापुर विधायक एवं मुंगेर जिला के सभी थाने एवं कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले 1 सप्ताह पहले ही ड्यूटी पर गए थे होली में घर पर ही था विशाल कुमार अपने पीछे दो लड़कियां को छोड़ गया घर वालों ने शहीद के स्मारक बनाने के लिए तारापुर विधायक से गुजारिश किया विधायक ने आश्वासन दिया कि कोशिश रहेगा कि जल्द से जल्द शहीद विशाल का स्मारक बनाया जाए