धरहरा(संवाददाता):- एम एल सी चुनाव में पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित धरहरा के सभागार में 208 जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 123 महिला एवं 85 पुरुष मतदाताओं ने अपने-अपने मत डाले। वहीं एक मतदाता नहीं रहने के कारण शत् प्रतिशत मतदान होने से धरहरा प्रखंड चुक गया। दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त प्रमोद बैठा की देखरेख में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ। मौके पर पीठासीन पदाधिकारी सह तारापुर के बीडीओ संजय कुमार,पोलिंग -1 राजू बोदरा, पोलिंग-2 अभिषेक कुमार तथा पोलिंग-3 रितेश कुमार अपने-अपने फर्ज का निर्वहन करते दिखे।