धरहरा (संवाददाता) :- सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना हर घर नल का जल धरहरा प्रखंड के मानगढ़ गुमटी टोला मे हाथी का दाँत बनकर रह गया है। गर्मी का दस्तक देने के बावजूद धरहरा महरना पंचायत के वार्ड संख्या दस महादलित बस्ती मे कई महीनो से लोगो को हर घर नल का जल का सुविधा नही मिलने से गाँव के लोग सरकारी व्यवस्था को कोश रहे है। महादलित वस्ती के गंगा चौधरी, जालेश्वर चौधरी, जोगिन्दर चौधरी, हरिनंदन कुमार, बबलु चौधरी, पंकज चौधरी,महेश चौधरी, गीता देवी आदि ने बताया कि कई महीनो से हर घर नल का जल मुहैया कराने बाला टंकी निम्न गुणवत्ता रहने के कारण चंद दिनो मे ही फट गया जिससे कई महिनो से लोगो को पानी की सप्लाई बंद है। महादलित समुदाय के लोगो ने बताया कि जिसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी जानकारी दी गई परंतु धरहरा प्रखंड मे "अंधेर नगरी चौपट राजा" की कहानी चरितार्थ रहने के कारण इस भीषण गर्मी मे लोगो को पानी की व्यवस्था संबंधित पदाधिकारी के द्वारा अब तक मुहैया नही कराई गई जो खेदजनक है। सनद रहे कि धरहरा प्रखंड मे हर घर नल का जल मे काफी पैमाने पर जनप्रतिनिधियो एवं नौकरशाह ने लुट खसौट कर जैसे तैसे सरकार के पैसो की निकासी कर अपने खजाना भरने का काम किया जिसके कारण हर घर नल का जल लोगो को प्यास बुझाने मे विफल साबित है। इस बाबत धरहरा बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण अपनी समस्या लिखकर दे ताकि योजना से जुड़े सरकारी तंत्र से हर घर नल का जल की व्यवस्था दुरुस्त कर लोगो के घरो मे पानी पहुँचाया जा सके।