धरहरा (संवाददाता):- हेमजापुर ओपी क्षेत्र के चांद टोला के पास से प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल के 14 वर्षीय पुत्र राजगोपाल को बाइक सवार अपराधियों ने अगवा कर लिया। इकलौते बेटे राज गोपाल के अपहरण किए जाने की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पिता प्रधानाध्यापक चुनचुन गोपाल ने हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन को बताया कि अपराधियों ने रविवार रात लगभग 9 बजे उन्हें फोन कर उनके बेटे राजगोपाल के अपहरण की बात कहते हुए दस लाख रूपए रंगदारी की मांग की है। हेमजापुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मुंगेर को दी। पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ नंद जी प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया। वही एसडीपीओ नंद जी प्रसाद की टीम ने महज 5 घंटे में ही है अपहरण किए हुए लड़के को खोज निकाला साथ ही घटना में शामिल तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है।