हवेली खड़कपुर के बहिरा पंचायत के मन पत्थर बाबा स्थान में धरती के अंदर से पत्थर का अवशेष निकला हुआ है जिसको देखने के लिए ग्रामीणों का उमरा भीड़ लोगों का कहना है कि यह पुराने जमाने से यहां पर लोग आते हैं पूजा पाठ करने के लिए राजा भदेश का धरती है यहां पर पुराने जमाने से पत्थर निकलते आ रहे हैं अंधविश्वास में लोग पूजा पाठ शुरू कर दिए हैं