धरहरा(संवाददाता) :- रविवार को धरहरा थाना क्षेत्र के माताडीह काली स्थान बहियार के डकरा नाला के समीप से धरहरा पुलिस ने एक शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम हेतू मुगेंर सदर अस्पताल भेजा। शव की पहचान ईटवा पंचायत के वार्ड संख्या 15 के वार्ड सदस्य टुनटुन ताँती के 35 वर्षीय भाजा फंटुस ताँती के रुप मे की गई है। परिजनो ने बताया कि ईटवा पंचायत के वार्ड संख्या पन्द्रह के टुनटुन ताँती का भाँजा 35 वर्षीय फंटुस ताँती पचरूखी मे अपने नाना के घर मे रहता था जो शनिवार को लगभग 8:30 बजे दिन मे अपने नाना के घर से निकला जो वापस नही लौटा और युवक का शव माताडीह पंचायत स्थित काली स्थान बहियार स्थित डकरा नाला के समीप मृत अवस्था मे पुलिस ने बरामद किया। शव देखने से पता चलता है कि अपराधियों ने मृर्तक को पहले मारपीट किया एवं हत्या की घटना को अंजाम दिया। मृर्तक जमालपुर नगर के आशीकपुर निवासी फकीरा ताँती का पुत्र था जो अपने माँमा मामी व नाना नानी के घर मे रहता था । मृतक की शादी भी जमालपुर आशीकपुर मे हुई थी लेकिन कोई संतान नही था। धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया की हत्या के हर पहलू की जाँच की जा रही है।