धरहरा(संवाददाता):- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी "रंगों का त्योहार होली" के शुभ अवसर पर पूर्व जिला परिषद प्रतिनिधि विकास मंडल ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन।होली मिलन समारोह का आयोजन पूर्व जिला परिषद सदस्या रीना देवी के ईटवा अवस्थित घर पर किया गया । शनिवार को धरहरा जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 के पूर्व जिला परिषद सदस्या रीना देवी के घर पर विकास मंडल ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर ईटवा,पचरूखी,अदलपुर, बारीचक गांव के दर्जनों लोगों के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाए। वहीं होली पर विकास मंडल ने क्षेत्रवासियो से कहा कि यह जो रंगों का त्योहार होली हमलोग मनाते हैं वह हमें आपस में भाईचारे को जिंदा रखने के लिए मनाया जाता है क्योंकि लोगों के मन में जो भी गिले सिकवे रहते है इसी दिन लोग उसे भूलकर एक दूसरे पर रंग-गुलाल डालकर व एक दूसरे के गले मिलकर पुरानी बातों को पीछे छोड़ भाईचारे के साथ आगे बढ़ते हैं।