धरहरा(संवाददाता) :- गुरूवार को धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ गांव में एक महिला ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतक महिला राकेश कुमार की 32 वर्षीय पत्नी सुप्रिया भारती थी। घटना के दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था। मृतक की सास सरोजनी देवी ने बताया कि वे और उनका पोता आयुष राज दीया बनाने के लिए मिट्टी लाने तालाब पर गये थे जबकि घर के अन्य सदस्य बाजार गए हुए थे। मृतक का पुत्र तालाब से मिट्टी लेकर दादी के साथ वापस घर लौटने पर दरवाजा अंदर से बंद पाया। अनहोनी की आशंका पर परिवार वालों ने ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा का कुंदी तोड़ कर दाखिल हुआ तो देखा कि महिला रस्सी के फंदे से पंखे में लटकी मृत पड़ी है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।