हवेली खरगपुर के शाम पुर थाना अंतर्गत छोटे-छोटे बच्चों से शराब की तस्करी कराया जा रहा है लड़कों से पूछा गया कि ऐसा काम इतना कम उम्र में क्यों करते हो तो उन्होंने कहा कि उसके साथ मजबूरी है दिन भर में दो बार शराब पॉलिथीन में करके थैला में लेकर पैदल ही एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाते हैं उसके बदले 400 से 500 मिल जाता है बच्चों के पीछे शराब माफियाओं का होता है इस पर कानून को शिकंजा कसना होगा अन्यथा बच्चे का भविष्य खराब हो जाएगा