धरहरा (संवाददाता):-धरहरा प्रखंड के धरहरा दक्षिण पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच सह धरहरा प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष राकेश रंजन उर्फ कालीचरण ने मंगलवार को धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को बुके व अंगवस्त्र भेंट किया।राकेश रंजन ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान खेल और दौर में बेहतर प्रदर्शन कर धरहरा थानाध्यक्ष ने धरहरा के नाम को जिले में गौरवान्वित किया है इसके लिए मैं पूरे प्रखंड वासियों की ओर से धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह को हार्दिक बधाई देता हूं। उन्होंने थानाध्यक्ष से कहा कि धरहरा प्रखंड के 13 पंचायतों की आम जनता को न्याय दिलाने एवं पंचायत को अपराधमुक्त बनाने की आपसे सहयोग की अपेक्षा करता हूं।