धरहरा(संवाददाता):- मालदा डिवीजन के अंतर्गत धरहरा रेलवे स्टेशन मे ट्रेन ठहराव एवं धरहरा के ग्रामीणो की जनसमस्याओ को लेकर लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से कलकत्ता मे मुलाक़ात कर जनसमस्याओ के समाधान के लिए लिखित आवेदन सौपा । लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने रेलवे महाप्रबंधक अरुण अरोड़ा से मानगढ़ गाँव से धरहरा रेलवे स्टेशन पर बाहरी उपरी पुल,धरहरा रेलवे स्टेशन के बेकार पडी़ खाली जमीन पर रेलवे को राजस्व की प्राप्ति हेतु बेरोजगार नौजवानो के लिए दुकान बनाकर लीज मे देने एवं धरहरा रेलवे स्टेशन पर भागलपुर सूरत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव सहित अन्य स्टेशन की जनसमस्याओ के समाधान के लिए मिलकर कई सांसदो के लिखित अनुशंसा एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा संबंधित रेलवे के निर्देशालय को अग्रतर कारवाई हेतु लिखे जाने का सभी दस्तावेज सौपकर महाप्रबंधक से धरहरा के विकास हेतु मुगेंर बडी़ दुर्गा महारानी का आर्कषक तस्वीर भेट किया। महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि धरहरा के रेलवे स्टेशन के विकास एवं यात्री सुविधा के लिए हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी।