हवेली खड़कपुर के बनारसी वासा के निकट राकेश लाल रिकॉर्डिंग स्टूडियो की ओर से होली के शुभ अवसर पर वीडियो रिकॉर्डिंग प्रोग्राम कराया गया जिसमें बिहार के कई जिला से गायक एवं नर्तकी ने भाग ली वीडियो शूटिंग देखने के लिए ग्रामीणों का लगा भीड़ डायरेक्टर राकेश लाल यादव ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से अपना स्टूडियो चला रहे हैं और नए नए कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लेखक श्याम मंडल गायक अमित कुमार अकेला धनराज धनिया कैमरामैन सोनू कुमार नर्तकी पूजा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे