धरहरा (संवाददाता):-गुरूवार की बीति रात्रि धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा पचरुखी निवासी अर्जुन ताँती के एकलौते पुत्र 32 वर्षीय सुनील कुमार ताँती की कुआँ मे डुबोकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना की सूचना मिलते ही धरहरा पुलिस संबंधित घटनास्थल पर पहुँच कर शव को कुआँ से निकालकर अपने कब्जे मे लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मुगेंर भेज दिया।मृतक के पिता अर्जुन ताँती ने बताया कि मेरा पुत्र पटना मे टाईल्स मिस्त्री का कार्य करता था जो अपने गाँव पचरुखी के ही बिनो ताँती के साथ पटना से ट्रेन पकड़कर घर आ रहा था। क्यूल रेलवे स्टेशन से डीएमयू पकड़कर रात्रि को दशरथपुर पहुँचा और दोनो पैदल ही पचरुखी अपने घर आ रहा थे कि कठौतिया बहियार के कुआँ के पास मेरे पुत्र से हजारो रुपये कमाया हुआ राशि छिन कर कुआँ मे डालकर हत्या की घटना घटित हुई। मेरे बगल के पडो़सी स्व0 भूषण ताँती का 40 वर्षीय पुत्र बिनो ताँती भी मेरे पुत्र के साथ घर आ रहा था लेकिन रात्रि मे घटना की कोई जानकारी नही दिया और शुक्रवार की सुबह जब घटना के विषय मे हल्ला किया तब हम परिवार के सदस्य लोग संबंधित घटना स्थल पर पहुँचे तो मेरा पुत्र कुआँ मे मृत पडा़ दिखाई पड़। मृतक के पिता ने कहा कि मेरा पुत्र व बिनो तांती मे पटना मे कार्य को लेकर मनमुटाव चल रहा था इसके बावजूद मेरा पुत्र सीधा - साधा था और गिला -शिकवा भूलकर दोनो घर साथ में आ रहा था और मेरे पुत्र को घर आने के क्रम मे ही सभी राशि छिनकर कुआँ मे धकेलकर हत्या कर दी गई । सनद रहे कि मृतक अपने माँ पिता का इकलौता पुत्र था दो वर्ष पूर्व ही मृतक की शादी जमालपुर नगर के फुलका के समीप हुई थी। इस घटना से माँ पिता व पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है। धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि घटना के हर पहलु की तहकीकात की जा रही है जल्द ही हत्यारा की गिरफ्तारी की जाएगी।