धरहरा (संवाददाता):- धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा पचरूखी में एक ब्यक्ति का लाश कुंआ में मिला है।मृतक ब्यक्ति पचरूखी निवासी अर्जुन तांती का 32 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार तांती बताया जा रहा है।ब्यक्ति की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पिता अर्जुन तांती ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व ही उन्होंने सुनील की शादी फुल्का में की थी। हालांकि अभी तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची है पुलिस आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा।