हवेली खरगपुर के मानपुर ग्राम में बीते मध्य रात्रि गुदो दास के बंगला में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख लोगों ने बताया कि आग जब भयानक रूप ले लिया तो जलने का गंध और रोशनी फैलने लगा उसके बाद लोगों का नहीं टूटा तो शोर शराबा होने लगा तब तक बांग्ला जलकर राख हो चुका था गाय चिल्ला रही थी बकरियां चिल्ला रही थी दो गाय तीन बकरी कपड़े निम्न प्रकार के सामान जलकर राख हो गया गुदो दास ने सरकार से आगरा किया है कि कुछ सरकारी मदद किया जाए जिनसे की उनके परिवार का भरण पोषण हो सके वह एक निम्न परिवार से आते हैं