धरहरा (संवाददाता):- धरहरा प्रखंड के माताडीह पंचायत अंतर्गत दशरथी गांव के महादलित लोगों को जिलाधिकारी नवीन कुमार के द्वारा बसोबास पर्चा देकर रहने के लिए जमीन मुहैया कराया गया था। बसोवास पर्चा मिलने के पश्चात दशरथी गांव के दर्जनों महादलित समुदाय के लोग एकत्रित होकर शनिवार को कमलदह बहियार में अवस्थित पईन के ऊपर बॉस बल्ला गाड़ कर जमीन को सीमांकित करने लगे जिसके बाद आसपास के भू-मालिक वहां पहुंच इसका विरोध किए तो कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों के बहकावे में आकर महादलित समुदाय के लोग उग्र हो गए एवं मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसके बाद इसकी जानकारी भू-मालिक संजय कुमार व अन्य के द्वारा धरहरा थाना को दी गई जानकारी मिलने पर धरहरा पुलिस तत्काल विवादास्थल पर पहुंची अगर ऐन मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो हो सकती थी बड़ी घटना। धरहरा पुलिस ने पहुंचकर हो रहे विवादों के कारणों का पता लगाने में जुट गई तथा जिलाधिकारी के द्वारा दी गई बसोबास पर्चा की मांग की गई जिसके बाद कागजात की जांच करने के बाद इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को दी गई तत्पश्चात अंचलाधिकारी ने सीआई सुनील कुमार को विवादास्थल पर भेजा। विवादास्थल जमीन पर सीआई पहुंच धरहरा पुलिस सहित महादलित समुदाय के लोगों को बताया कि आप लोगों को जो जिलाधिकारी के द्वारा जमीन मुहैया कराई गई है वह खसरा पईन से करीब 200 मीटर दूर सड़क के किनारे है।वही कमलदह पईन के आसपास के भू-मालिक का कहना है कि धरहरा पुलिस व अंचलाधिकारी अपने सामने में महादलित समुदाय को बसोबास पर्चा में वर्णित खसरा की पैमाईश कर सीमांकित कर दे जिससे कि भविष्य में किसी तरह का कोई विवाद उत्पन्न ना हो।