टोटो के साथ दो शराब माफिया गिरफ्तार। धरहरा (संवाददाता):- धरहरा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के कमलदह-दशरथी के पास से धरहरा पुलिस ने नौ लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को टोटो के साथ गिरफ्तार किया। धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज केशोपुर जमालपुर निवासी लूटन पासवान का पुत्र मनीष कुमार एवं फुलका गुमटी निवासी सहदेव शर्मा का पुत्र अजीत शर्मा है। दोनों शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।