सदर प्रखंड के कई गांव में अग्निशमन विभाग द्वारा गुरुवार को आग लगने के बाद कैसे बचाव करें पर जागरूकता अभियान चलाया गया। गांव के लोगों को आग से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय को लेकर बफ्टा के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किए। इस नाटक के माध्यम से गांव के लोग आग से बचाव पा सकते हैं। अग्निशमन प्रभारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि आप लोग आज बताए गए जानकारी को अच्छी तरह से समझ लें । यदि आग लगने की घटना घटित हो जाये तो तुरंत 101 पर डायल कर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दें। मौके पर अग्निक राकेश कुमार, मुकेश शर्मा ,दयाराम यादव ,शैलेश पंडित ,बफ्टा कलाकार परमानंद परोपकारी, विनोद साह ,लवली ,ऋतुराज सुनील कुमार आदि उपस्थित थे। बताते चलें कि आज बस स्टैंड तौफिर ,हाजी सुभान एवं नौवागढ़ी में जागरूकता अभियान चलाया गया।