दिलीप महल के सामने भाजपा जिला मंत्री संतोष कुमार पोद्दार के आवास पर गुरुवार को भाजपा विधायक प्रणब कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर खगरिया पुल का उद्घाटन करेंगे ।इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि 11 फरवरी का दिन मुंगेर के लिए ऐतिहासिक दिन होगा ।2002 ईस्वी में इस पुल का शिलान्यास तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने किया था। उन्होंने इस ऐतिहासिक दिन के अवसर पर मुंगेर वासियों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने घरों में 11_11 दीपक जलाएं।