मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर सोमवार को बरियारपुर थाना पुलिस द्वारा थाना मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया।इस क्रम में दो पहिया वाहनों की डिक्की, इंश्योरेंस, प्रदूषण, ड्राइविग लाइसेंस व हेलमेट आदि की जांच की। यातायात नियम का उल्लंघन कर रहे तीन दो पहिया वाहन चालकों से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।इस दौरान पुलिस द्वारा वाहन चलाते समय चालकों को हेलमेट व सीटबेल्ट पहनने की अपील की गई।इधर, सघन वाहन जांच अभियान से दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम को देखते ही कई वाहन चालक दूर से ही बाइक घुमाकर भागते दिखे।